मजेदार जोक्स: आप सही कह रही हो मेडम

टीचर:- एक तरफ पैसा,
दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?

रवि: पैसा.

टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती

रवि:- आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर – तुम कल स्कूल क्यों नहीं आये थे ?

रवि– जी वो,
कल मेरे घर में पूजा थी

टीचर – तो परसों क्यों नहीं आये थे ?

रवि– जी परसों मेरे घर प्रिया थी

टीचर बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रवि ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली,

रवि उसकी बाँहों में लेता हुआ था,

लड़की – क्या सोच रहे हो जानू?

रवि– तुमसे शादी करके मुझे बहुत फायदा हुआ है,

लड़की – वाओ मैं तुम्हारे लिए लक्की हूँ ना,

रवि– अरे नहीं , मुझे लगता है,

मुझे मेरे गुनाहों की सजा जीते जी मिल गयी😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रवि (लड़की से)- मैं 18 साल का हूं और तुम ?
लड़की- मैं भी 18 साल की हूं…
रवि- तो फिर चलो ना, इसमें शरमाना क्या..
लड़की- कहां ?
रवि- अरे पगली..
वोट देने और कहां…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रवि :- तुम लड़किया लव मैरिज क्यों करती हो..? लड़की :- अनजान नमूना मिलने से अच्छा है, जाना पहचाना कमीना मिल जाये..! लड़की :- तुम लड़के लव मैरिज क्यों करते हो..? लड़का :- एनाकोंडा मिलने से अच्छा है की पहले से पाली हुई नागिन मिले..!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

डॉक्टर-
रात में टेंशन लेकर नही सोना चाहिये ।

मरीज –
तो क्या मायके भेज दें..?😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: वैसे आपके होटल में सफाई बहुत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *