डॉक्टर- तुम रोज सुबह क्लिनिक के बाहर खड़े होकर औरतों को क्यों घूरते हो?
पप्पू- जी आप ने ही तो बोर्ड में लिखा है कि ‘औरतों को देखने का समय
सुबह 9 बजे से 11 बजे तक है’….😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
पुलिस- कल तुम्हें फांसी होगी, बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?
चोर- मैं तरबूज खाना चाहता हूं
पुलिस- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है
चोर- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा….😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
डॉक्टर- इंजेक्शन लिखा था, क्यों नहीं खरीदा
मरीज- शनिवार को सुई नहीं खरीदते, शनिदेव नाराज हो जाएंगे
डॉक्टर- खरीद लो वरना, यमराज नाराज हो जाएंगे……..😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
डॉक्टर (मरीज से)- अब तुम बिल्कुल ठीक हो गये हो फिर
भी इतना क्यों डर रहे हो?
मरीज (डॉक्टर से)- जिस गाड़ी से मेरा एक्सीडेंट हुआ था
उस पर लिखा था फिर मिलेंगे…..😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
कॉलेज का पहला दिन, एक खूबसूरत लड़की एक आदमी के करीब जाकर बोली-
हाय, मैं फस्टईयर से और तुम
आदमी- धत पगली, मैं तो अपने बेटे का एडमिशन कराने आया हूं
लड़की- क्या?
आदमी- संतूर से सिर्फ मम्मियां नहीं, कभी-कभी पापा भी नहा लेते हैं…….😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝