मजेदार जोक्स: तुम मुझे अपना बाप नहीं बल्कि

बाप राजू से- तुम मुझे अपना बाप नहीं बल्कि अपना दोस्त समझो…तुम मुझसे कुछ भी खुलकर कह सकते हो…
राजू- सुन भाई वो पड़ोस वाले शर्मा की जो बेटी है उसका नंबर दिलवा दे न…
फिर क्या चप्पल टूटने तक जमकर कुटाई हुई…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
राजू- मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो…
राजू की मां- क्यों?
राजू- क्योंकि मेरा दोस्त डब्बू आ रहा है..
राजू की मां- डब्बू खिलौने चुरा लेगा क्या?
राजू- नहीं, वह अपने खिलौने पहचान लेगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
राजू को एक लड़की से प्यार हुआ
राजू रोज देर रात को लड़की को फोन किया करता था
एक बार राजू का फोन लड़की की मां ने उठा लिया
राजू डरते हुए बोला- आंटी जी कंगना है क्या?
लड़की की मां ने तुरंत जवाब दिया- हां है न दोनों हाथों में है और थप्पड़ भी जोर से लगता है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
राजू- बेवफा तूने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया
प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
टीचर- यह सदाचार क्या होता है…?
राजू – जैसे आम का अचार होता है,
वैसे ही सादा आचार होता है…!
टीचर- बेहोश होकर गिर पड़ी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति- क्या तुम्हें पता है कि गाने में इतनी ताकत होती है कि पानी भी गरम हो जाता है
पत्नी- हां हां जरूर, क्यों नहीं जानती
अब तुम यही सोच लो अगर तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो फिर पानी क्यों नहीं😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रवि दाँत निकलवाने डॉक्टर के पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *