दीपोत्सव से पहले नौ नवंबर को योगी कैबिनेट की बैठक राम नगरी अयोध्या में होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में अयोध्या से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए योगी सरकार के मंत्रियों को बैठक की सूचना दे दी गयी है।
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्रतिष्ठापना के लिए 22 जनवरी को भव्य कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस लिहाज से योगी कैबिनेट की यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक गुरुवार (09 नवंबर) को होने वाली इस बैठक में अयोध्या से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। यह बैठक दीपोत्सव से पहले की जा रही है। अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर इस बार 21 लाख दीपक जलाकर नया रिकार्ड बनेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की कमान संभालने के बाद से ही अयोध्या के विकास को लेकर गंभीर हैं। एक समय था जब राजनीतिक लोग खासकर सत्ता में बैठे लोग अयोध्या जाने से गुरेज करते थे। मुख्यमंत्री योगी अयोध्या बार-बार गए ही नहीं बल्कि जिले के विकास को लेकर हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी दी। उल्लेखनीय है कि 2019 में योगी कैबिनेट की बैठक प्रयागराज में भी हो चुकी है।
– एजेंसी