मजेदार जोक्स: कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो

भोलू- कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो सीधे सूरज से जा टकराया।
बंता- क्या बात कर रहा है? फिर क्या हुआ?
भोलू- फिर क्या? मेरी पिटाई हुई।
बंता- किसने मारा?
भोलू- सूरज की मम्मी ने…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भोलू ने अखबार में एक आर्टिकल पढ़ा –
‘बीवी को कैसे नियंत्रित रखें’

पूरा आर्टिकल एक सांस में पढ़ लिया –
सुबह टहलने जाएं,
ज्यादा हरी सब्जियां खाएं,
क्रोध न करें,
खान पान का विशेष ध्यान रखें,
रेगुलर चेक अप करवाएं, वगैरह वगैरह…!

बाद में भोलू ने फिर से हेडिंग ध्यान से पढ़ा, तो उसका दिमाग खराब हो गया, लिखा था –
‘बीपी को कैसे नियंत्रित रखें’😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भोलू के जन्मदिन पर पत्नी- क्या गिफ्ट दूं?
भोलू- तुम मुझे इज्ज़त दो, कहना मानों यही काफी है।
पत्नी- तुम्हें भी फिर यही देना चाहिए….. मैं तो गिफ्ट ही दूंगी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पप्पू ने संता से पूछा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *