Pawan Singh के साथ स्टेज शो के दौरान ये क्या हो बैठा…पावर स्टार हुए इमोशनल

भोजपुरी सिनेमा में जब भी किसी राउडी स्टार का जिक्र होता है तो दर्शकों की जुबां पर सबसे पहला नाम पवन सिंह (Pawan Singh) का शुमार होता है. पवन सिंह से पंगा लेने से पहले कोई भी इंसान हजारों बार सोचता है .जिस जिसने पवन सिंह से पंगा लिया है वह बुरी तरह रोया है.

इन दिनों पवन सिंह का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें उनका एंग्री मैन वाला लुक नहीं बल्कि इमोशनल साइड देखने को मिल रही है. दरअसल वायरल हो रही यह वीडियो एक स्टेज शो की है. स्टेज शो के दौरान ऑडियंस की बदतमीजी का जवाब पवन सिंह ने कैसे दिया पढ़िए इस रिपोर्ट में.

वायरल हो रहा यह वीडियो बिहार का है. साल 2018 में जब पवन सिंह स्टेज शो पर परफॉर्मेंस दे रहे थे तो उनके ऊपर ऑडियंस में खड़े लोगों ने पथराव किया. इस दौरान पवन सिंह को चोट भी लगी थी. लेकिन पथराव होने के बावजूद भी पवन सिंह स्टेज शो पर गाते रहे. पवन सिंह ने इमोशनल होते हुए कहा कि अगर मैं चोटिल हो गया तो भी कोई बात नहीं, लेकिन यहां लोगों के पैसे बर्बाद हो रहे हैं.

यूं तो पवन सिंह हर बात का जवाब राउडी अंदाज में देते हैं लेकिन इस बार पवन सिंह इमोशनल हो गए थे. पवन सिंह का यह वीडियो फिर एक बार सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. पवन सिंह के चाहने वाले उनके इस वीडियो को देखने के बाद काफी इमोशनल तो हुए ही थे साथ ही साथ काफी गुस्से में भी नजर आए थे.

यह भी पढे –

JIO LAUNCHES TRUE 5G SERVICES IN 16 MORE CITIES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *