सालों पहले आप की अदालत में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे,सलमान खान ने

यह बात जगजाहिर है कि सलमान खान दोस्तों के दोस्त और दुमानों के दुश्मन हैं. सलमान जिस से प्यार करते हैं, उस पर जान लुटा देते हैं, फिर चाहे वह इंसान हो या जानवर. सालों पहले सलमान खान जब रजत शर्मा के टॉक शो ‘आप की अदालत’ में पहुंचे थे, तब उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में ढेरों खुलासे किए थे. सलमान ने इस इंटरव्यू में बताया था कि वे एक कमरे के फ्लैट में रहते हैं और उन्हें वहां रहना पसंद है.

सलमान ने कहा कि वे सोचते हैं कि जगह को थोड़ा बड़ा करना चाहिए, लेकिन पुरानी चीजें उनसे छूटती नहीं है, वो अलग बात है कि चीजें उन्हें छोड़ दे. इस पर रजत शर्मा सलमान से पूछते हैं, “कौन कौन छोड़ कर गया है आपको”. जिस पर सलमान कहते हैं, “सर, माइसन मेरा कुत्ता और माइजान, ये दोनों मुझे छोड़कर चले गए इस दुनिया से…और आजतक मुझे इनकी याद आती है और जब भी उनके बारे में सोचता हूं, मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं”.

इसी इंटरव्यू में सलमान ने भाग्यश्री के साथ भी अपना मजेदार किस्सा सुनाया. सलमान ने बताया था कि उन्हें फिल्म मैंने प्यार किया के एक सीन में भाग्यश्री के घुटनों पर बाम लगाना था, जिसके लिए एक्ट्रेस ने मना कर दिया था. भाग्यश्री इस सीन में अनकम्फर्टेबल थीं. सलमान बताते हैं, “आयोडेक्स को जांघों पर लगाना था, तो भाग्यश्री ने उसके लिए मना कर दिया. उसने कहा मुझे नहीं करना है. तो कहा गया चलो घुटने पे. तो उसने इसके लिए भी मना कर दिया. फिर कॉफ पर लगाने की बात आई. उसने उसके लिए भी मना कर दिया. कहां हवा में मलें. लगाएं कहां तुमको”.

यह भी पढे –

अब किसी भी उम्र में वजन घटा सकते है, जानिए कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *