गलत फैसलों ने डुबोया राजस्थान रॉयल्स को, अब पछता रही टीम मैनेजमेंट

कभी-कभी कुछ फैसले किसी की किस्मत चमका देते हैं, तो वहीं गलत फैसले किसी को गहरे अंधेरे में धकेल सकते हैं। फिलहाल ऐसा ही कुछ हो रहा है राजस्थान रॉयल्स के साथ। IPL 2025 में टीम की हालत बेहद खराब है और इसकी सबसे बड़ी वजह वो 4 बड़े फैसले हैं जो टीम मैनेजमेंट ने सीजन शुरू होने से पहले लिए थे। RR ने अपने 4 स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था और अब वही खिलाड़ी दूसरी टीमों के लिए मैच विनर बनकर उभर रहे हैं। राजस्थान के ये फैसले उनकी बर्बादी का कारण बन गए हैं।

इन 4 खिलाड़ियों को किया था बाहर

IPL 2025 की मेगा नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने जिन 4 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया, वे हैं:

युजवेंद्र चहल

ट्रेंट बोल्ट

जॉस बटलर

प्रसिद्ध कृष्णा

इन चारों खिलाड़ियों का अनुभव और प्रदर्शन राजस्थान के लिए अब तक फायदेमंद रहा था, लेकिन इस बार टीम ने बड़ी गलती कर दी। नतीजा ये हुआ कि RR पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर फंसी हुई है और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। आइए देखते हैं कि इन खिलाड़ियों ने इस सीजन में बाकी टीमों के लिए क्या कमाल किया है।

युजवेंद्र चहल – पहली हैट्रिक का हीरो

चहल ने इस सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए धमाल मचाया। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहली हैट्रिक लेकर सबको चौंका दिया। अब तक उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं।

ट्रेंट बोल्ट – मुंबई का पावरप्ले स्टार

मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले में लगातार विकेट निकाले। इस सीजन में वे अब तक 11 मैचों में 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और अपनी टीम को मजबूती दे रहे हैं।

जॉस बटलर – रन मशीन

गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे जॉस बटलर इस सीजन में कमाल की फॉर्म में हैं। उन्होंने 10 मैचों में 470 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। ऑरेंज कैप की दौड़ में वे चौथे नंबर पर हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा – पर्पल कैप का बादशाह

गुजरात टाइटंस के ही तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 10 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं और इस समय पर्पल कैप अपने सिर पर सजाए हुए हैं। उनका प्रदर्शन पूरी लीग में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:

संतरे के साथ भूलकर भी न खाएं ये 7 चीजें, वरना सेहत को होगा बड़ा नुकसान