मजेदार जोक्स: ट्रेन के डिब्बे में लिखा हुआ था

ट्रेन के डिब्बे में लिखा हुआ था, ‘बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार।
उसी ट्रेन में बिल्लू भी जा रहा था।
उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदें वो होशियार
हमने जो खरीद के रखी है तो हम बेवकूफ हैं क्या?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
बाप- बेटा 5 के बाद क्या आता है?
बिल्लू- 6 और 7 पापा!
बाप- शाबाश बेटा मेरा तो बहुत इंटेलीजेंट है अच्छा तो 6, 7 के बाद!
बिल्लू- 8, 9, 10 बाप- और उसके बाद?
बिल्लू- और उसके बाद ग़ुलाम, बेगम और बादशाह!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
साली- जीजाजी पेड़ पर चढ़ना आता है क्या ?
जीजा- नहीं
साली- आपसे तो बन्दर अच्छे।
इस अपमान से गुस्साए जीजा ने 15 दिनों तक खूब कोशिश की और पेड़ पर फुदक फुदक कर तेजी से चढ़ना सीख गया और जाकर पत्नी से बोला।
पति- अब मुझे पेड़ पर चढ़ना आता है।
पत्नी- तो अब, तुम में और बन्दर में फर्क क्या रह गया?
पत्नी तो पत्नी है जनाब उसको अब क्या ही कहे।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
गुरु जी- बस इरादे बुलंद होने चाहिये, पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है।
बिल्लू- मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं!
गुरु जी- कैसे?
बिल्लू- हैंडपंप से…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मास्टर जी- तुमने कभी कोई नेक काम किया है?
टोलू- हां सर, किया है!
मास्टर- कौन सा?
टोलू- एक बार एक बुजुर्ग महिला आराम से घर जा रही थी
मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया, जल्दी घर पहुंच गई।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: गोलू किसी बीयर बार में गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *