मजेदार जोक्स: लेखक मृदुल की शादी हो गई

लेखक मृदुल की शादी हो गई। पत्नी थी संपादक। कुछ समय बाद पत्नी
मायके चली गई। लेखक ने पत्नी को पत्र लिखा और साथ में टिकट लगा
लिफाफा भी भेज दिया। लेखक का एक मित्र यह सब देख रहा था। उसने
पूछा- ‘पत्र के साथ यह लिफाफा क्यों भेजा है?’
लेखक महोदय बोले- ‘आप नहीं जानते, पत्र के साथ टिकट लगा लिफाफा
न लगा हो, तो संपादक जवाब नहीं देते।’😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मृदुल (अपनी नवविवाहिता पत्नी से)- प्रिय जरा अपना चंद्रमा रूपी चेहरा तो
दिखाओ।
चेहरा देखते ही पति आग बबूला हो गया और गुस्से से बोला- अरे तुम्हारे
चेहरे पर तो काले धब्बे और गड्डे है। तुम्हारे मां-बाप ने हमें धोखा दिया
है।
पत्नी (मृदुलति से)- डियर, नई खोजे चंद्रमा का यही रूप सामने लाई है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मृत मृदुल की कब्र पर पत्नी ने संगमरमर का पत्थर लगवाया और उस पर
खुदवाया- ‘शांति से सोओ।’
परंतु दो दिन बाद जब वसीयत खुली तो पत्नी को पता चला कि मृदुल
उसके नाम कुछ नहीं छोड़ गया है। तब वह कब्रिस्तान गयी और पत्थर
पर आगे खुदवाया- ‘जब तक मैं नहीं आती।’😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मेरे पास गर्मी की दो महीने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *