मजेदार जोक्स: नालायक इतनी रात को

पापा: नालायक इतनी रात को कहाँ से आ रहा है?
पप्पू: अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था.
पापा: किस लिए?
पप्पू: हाँ पापा, 7-8 तो किस ले ही लिए.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक लड़का, लड़की देखने गया,
बहुत देर से सूसू रोक के रखे हुए था,
बाद में लड़की से बोला,
सूसू करने की जगह दिखाओ,
लड़की (शरमाकर): नहीं,
पहले आप दिखाओ.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मुर्गी : एक अंडा देना,
शॉपकीपर : अंडा तो तुम देती हो
मुर्गी : हा पर मेरे पती ने कहा है
की ४ रु के लिए क्यों अपना
फिगर खराब कर रही हो !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

जब घर में बच्चा पैदा होता है,
माँ – इसकी नाक तो मुझ पर गयी है,
बाप – इसकी आँखे मुझ पर गयी है,
चाचा – इसके बाल मुझ पर गए है,
मां – इसकी स्माइल मुझ पर गयी है,
और वही बच्चा जवान होकर जब लड़की छेड़ता है,
तो सब बोलते है,
पता नहीं हरामखोर किस पर गया है.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुम Paidal क्यों आ रहे हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *