भारत ने रविवार को श्रेयस अय्यर नाबाद 128 रन और के एल राहुल 102 रनों की शतकीय तथा कप्तान रोहित शर्मा 61 रन, शुभमन गिल 51 रन और विराट कोहली 51 रनों की अर्धशतकीय पारी उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टूर्नामेंट में लगातार नौवीं जीत दर्ज कर मनाई दीवाली।
आईसीसी विश्वकप के 45 मुकाबले में भारत नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया। विश्व में भारत की ओर से के एल राहुल ने 64 गेंदों में 102 रन बना कर सबसे तेज शतक बनाया।
411 के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत बेहद खराब रही है और दूसरे ओवर में ही उसने अपने सलामी बल्लेबाज वेस्ली बरेसी चार रन को खो दिया। उन्हें सिराज ने राहुल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। 13वें ओवर में कॉलिन ऐकरमैन 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें कुलदीप ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद मैक्स ओ’डाउड 30 रन, स्कॉट एडवर्ड्स 17 रन, बास डे लीडे 12 रन, तेजा निदामानुरु 54 रन,
लोगन वैन बीक 16रन, रुलॉफ़ वैन डर मर्व 16 बनाकर आउट हुए। भारत के गेंदबाजी आक्रमण के आगे नीदरलैंड्स की पूरी टीम 47.5 ओवर में 250 रनों पर सिमट गई।
इस मुकाबले में भारत ने मौजूदा विश्वकप में पहली बार नौ खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिये। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने धुंआधार शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। भारत का पहला विकेट 12 ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल के रूप में गिरा। उन्होंने 54 रन पर 61 रन बनाये। गिल को डे लीडे की गेंद पर बरेसी ने कैच आउट किया। उसके बाद 18वें ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा 32 गेंदो में 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें मीकरेन की गेंद पर तेजा ने कैच आउट किया। दो सौ रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट 29वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली 51 रन के रूप में गिरा। उन्हें वैन डेर मेरवे ने एक शानदार गेंद पर बोल्ड आउट किया।
इसके बाद श्रेयस अय्यर 94 गेंदों में नाबाद 128 रन और के एल राहुल 102 रन ने चौथे विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया। श्रेयस और राहुल का विश्वकप में यह पहला शतक है। डे डीले की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में राहुल ब्राउंड्री पर एंगलब्रेक्ट को कैच थमा बैठे। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 410 रन बनाये। सूर्यकुमार यादव दो रन बनाकर नाबाद रहे। नीदरलैंड की ओर से बास डे लीडे ने दो विकेट लिये। रुलोफ वैन डेर मेरवे और पॉल वैन मीकरेन को एक-एक विकेट मिला।
– एजेंसी