उदयपुर (एजेंसी/वार्ता): राजस्थान के उदयपुर में जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से आगामी 26 से 30 दिसम्बर को महिला वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत की अध्यक्षता ने आज यहां पांच दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता में राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा की 43 विश्वविद्यालयों की 850 से अधिक महिला खिलाड़ी इन मैंचों में शिरकत करेगी।
खिलाड़ियों को आवास, खाने, पीने एवं आने जाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाये। खिलाड़ियों को डबोक परिसर में बने होम्योपेथी, फिजियोथेरेपी, बीएड कॉलेज हॉस्टल के अलावा गौड छात्रावास, डबोक गेस्ट हाउस, आगंनवाड़ी हॉस्टल में ठहराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के नए वेरिएंट के मद्देनजर जहां देशभर में एहतियात बरती जा रही है वहीं इस प्रतियोगिता के दौरान भी मास्क सहित सभी कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। उन्होेंने बताया कि स्पर्धा की व्यवस्थाओं का प्रभार विशेष रूप से महिला कर्मचारियों को सौंपा गया है। खिलाडियों केे लिए आने-जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने लोगों से की एकजुट होकर रहने की अपील