मजेदार जोक्स: एक्स-रे करवाने गई महिला ने

एक्स-रे करवाने गई महिला ने घुप्प अंधेरे मशीन रूम में एक्स-रे ऑपरेटर से पूछा- मैंने कपड़े उतार दिए हैं। इन्हें कहाँ रखूँ?

ऑपरेटर की भर्राई आवाज आई-

वहाँ कोने में। मेरे कपड़ों के ऊपर।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

जब कंजूस नंदू सेठ घर आए तो देखा उनकी पत्नी एक अजनबी की बाँहों में समाई है। तडपकर सेठ बंदूक उठा

लाया और भडककर उन दोनों से बोला- ‘तुम दोनों और भी कसकर एक-दूसरे से लिपट जाओ। मैं मात्र दो गोली में

तुम लोगों का काम तमाम करना चाहता हूँ।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

करनाल के एक सरकारी स्कूल की क्लास में-

मास्टरजी ने एक बच्चे से सवाल किया- ‘क्यूं रे मांगीलाल, तू तीन दिन स्कूल क्यों नहीं आया?

मांगीलाल- मास्टरजी हमारी गाय ने बछड़ा दिया था।

मास्टरजी, इस को कोई खास वजह नहीं मानते हुए गुस्साकर कहा- ‘इसमें क्या खास बात है?

मांगीलाल बोला- ‘खास बात नहीं है तो तू दे के दिखा दे ना।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

‘मैं ऐसी लड़की से शादी करना चाहता हूं- एक युवक बोला- ‘जो किचन में कंजूसी से काम ले, ड्राइंग रूम में रईसी दिखाए और बैडरूम में तजुर्बेकार वेश्याओं को मात कर दे

अंत में उसकी जिस लड़की से शादी हुई, उसमें ये तीनों गुण थे, लेकिन इस क्रम में नहीं उसकी बीवी किचन में रईसी दिखाती थी, ड्राइंग रूम में तजुर्बेकार वेश्याओं को मात कर देती थी और बैडरूम में कंजूसी से काम लेती थी😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक दिन रिंकू ने पत्नी को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *