मजेदार जोक्स: कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ

टीचर (चिंटू से)- कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा?
पति-पत्नी, भाई-बहन, मां-बाप, प्रेमी-प्रेमिका या दोस्त?
चिंटू खड़े होकर बोला- मैंम चप्पल
फिर क्या टीचर ने चप्पल से चिंटू की खूब पिटाई की…….😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝

********************************************************************

तीन पागल एक ही बेड पर सो रहे थे
लेकिन जगह कम होने की वजह से वो ठीक से सो नहीं पा रहे थे,
तो एक पागल बेड से उतर कर जमीन पर सो गया
दूसरा पागल बोला- भाई ऊपर आजा, अब जगह हो गई है……😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝

********************************************************************

एक अंकल ने एक बच्चे से पूछा- पढ़ाई कैसी चल रही है?
बच्चे ने जवाब दिया- अंकल, समंदर जितना सिलेबस है
नदी जितना पढ़ पाते हैं, बाल्टी भर याद होता है
गिलास भर लिख पाते हैं, चुल्लू भर नंबर आते हैं
उसी में डूब कर मर जाते हैं……😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝

********************************************************************

बेटा- पापा आप रोज-रोज ऐसे शराब मत पिया करो
पिता- पीने दे बेटा…. पीने दे…. क्या साथ लाये थे
क्या साथ लेकर जाएंगे ?
बेटा- अरे मेरे बाप, इसी तरह पीते रहे, तो छोड़कर भी क्या जाओंगे?😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝

********************************************************************

एक आदमी संडे को डॉक्टर के पास गया
आदमी- डॉक्टर साहब मेरी पत्नी मुझे कुछ समझती ही नहीं है
हर समय चिड़-चिड़ करती रहती है, मेरा जरा भी नहीं सुनती
क्या आप उसे शांत कर सकते हैं?
डॉक्टर- अबे यह सब इतना आसान होता तो क्या
मैं संडे को क्लिनिक खोलकर बैठता….😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝

********************************************************************

अभी छत की 3-4 सीढ़ियां चढ़ा ही था कि
भाभी बोली- कहां जा रहे हो?
टीटू- चिड़िया को दाना देने
भाभी – तुम्हारी चिड़िया सात दिन के लिए नानी के घर गई है…😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝

मजेदार जोक्स: तुम्हे घर में कायदे से