इतनी ओस के बीच प्रति ओवर 14 रन भी बनाये जा सकते थे : गायकवाड़

भारत के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने आस्ट्रेलिया के हाथों तीसरे टी20 मैच में मिली हार के लिये ओस को जिम्मेदार ठहराया। भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी पांच ओवर में 80 रन दे डाले और 222 रन बनाने के बावजूद मेजबान टीम हार गई। ग्लेन मैक्सवेल ने प्रसिद्ध कृष्णा के अंतिम ओवर में 23 रन बनाये। कृष्णा ने चार ओवर में 68 रन दिये और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिली।

गायकवाड़ ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह चिंता की बात है। ऐसा लग रहा था कि हम गीली गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं। यह गेंदबाजों के लिये काफी कठिन था।” उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के हालात में प्रति ओवर 12, 13 या 14 रन भी बन सकते थे। लिहाजा यह चिंता की बात नहीं है। हालात कठिन थे और इसे स्वीकार करके आगे बढना होगा।” आस्ट्रेलिया के लिये ग्लेन मैक्सवेल ने 48 गेंद में नाबाद 104 रन बनाये।

गायकवाड़ ने कहा, ‘‘मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी की। एक समय उन्हें तीन ओवर में 50 रन चाहिये थे और उसके बाद इस तरह की पारी खेलकर जीतना काबिले तारीफ है।” श्रृंखला का चौथा मैच रायपुर में शुक्रवार को खेला जायेगा।

– एजेंसी