मजेदार जोक्स: एक बड़े बोर्ड पर मिक्सर के साथ

एक बड़े बोर्ड पर मिक्सर के साथ लड़की की फोटो लगी थी
और लिखा था- एक्सचेंज ऑफर…
भोलू बहुत देर से वो बोर्ड देख रहा था।
यह देख कर पत्नी बहुत ही नम्रतापूर्वक बोली-
घर चलिए ऑफर सिर्फ मिक्सर पर है !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
कंजूस आदमी पंडित जी को कम पैसे देते हुए…
कोई ऐसा उपाय बताइए कि पैसा ही पैसा हो जाए…
पंडित जी- चिंता मत करो बालक एक ऐसा मंत्र बताउंगा जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी…
रोज किसी चौक-चौराहे पर जाओ और बोलो ”भगवान के नाम पर दे दे रे बाबा’।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भोलू- तुम लड़कियां लव मैरिज क्यों करती हो..?
लड़की- अनजान नमूना मिलने से अच्छा है,
जाना पहचाना मिल जाए..!
लड़की- तुम लड़के लव मैरिज क्यों करते हो..?
भोलू- एनाकोंडा मिलने से अच्छा है की पहले से पाली हुई नागिन मिले..!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पत्नी में वो शक्ति होती है,
जिसके घूरने मात्र से ही…
लौकी की सब्जी में भी पनीर का स्वाद आने लगता है…!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
भोलू- मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं?
बंता- ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दे.
भोलू- कोई बड़ी चीज बता.
बंता- एमआरएफ का टायर दे दे।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

चिंटू- चिंटू जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है, सारा घर हिल रहा है।
पिंटू- ओए, चुपचाप जाके सो जा, घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा। हम तो किरायेदार हैं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *