‘गदर 2’ की सक्सेस के बाद क्या 50 करोड़ की फीस लेंगे Sunny Deol

बॉलीवुड के तारा सिंह यानि सनी देओल इस वक्त ‘गदर 2’ की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. जिसने 450 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इसी बीच एक्टर को लेकर एक खबर सामने आई थी कि उन्होंने इस ‘गदर 2’ के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी है. खबरों के अनुसार अब एक्टर एक फिल्म के लिए 50 करोड़ की फीस लेंगे. जिसपर अब खुद सनी देओल ने चुप्पी तोड़ी है.

50 करोड़ की फीस लेने पर क्या बोले सनी देओल

सनी देओल ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, पैसों का मामला पर्सनल होता है जिसे सबके साथ शेयर नहीं किया जा सकता. इन दिनों मैं और इसे साझा नहीं किया जाता. दूसरी बात मैं अपनी अगली फिल्म के लिए कितनी फीस चार्ज करूंगा. ये फिल्म साइन करते वक्त ही तय करूंगा. साथ ही मैं अपना महत्व जानते हैं और फीस के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता.”

मैं अपनी कीमत अच्छे से जानता हूं – सनी देओल

सनी देओल ने आगे कहा, ”मैं अपनी कीमत अच्छी तरह से जानता हूं और मैं समझदार इंसान हूं. इसलिए ये भी समझता हूं कि आज सनी देओल को एक अलग नजरिए से देखा जा रहा है. लेकिन मैं तो वहीं हूं जहां मैं था. बस लोगों का नज़रिया बदल गया है. मेरे लिए मेरा परिवार मेरी सबसे बड़ी संपत्ति है..और क्या चाहिए?..”

बताते चलें कि ‘गदर 2’ 11 अगस्त को थिटर्स में रिलीज हुई थी. जिसने अभी तक 456 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म पर उनके फैंस अभी भी दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. फिल्म के जरिए एक बार फिर तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने हर किसी का मन मोह लिया है.

यह भी पढे –

धुंधला दिख रहा तो हो जाइए सावधान ! आंख ही नहीं इन बीमारियों का भी हो सकता है खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *