न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज विल ओ’राउर्की ने हैमिल्टन वनडे में पाकिस्तान पर कहर बरपाया, लेकिन ये कहर विकेटों की झड़ी से ज्यादा उनकी खतरनाक बाउंसरों से देखने को मिला। राउर्की की तूफानी गेंदबाजी ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को न सिर्फ परेशान किया बल्कि चोट पहुंचाकर डर का माहौल भी बना दिया।
हारिस रऊफ के हेलमेट पर लगी गेंद, मैदान छोड़ना पड़ा!
25वें ओवर में राउर्की की एक तेजतर्रार बाउंसर सीधे हारिस रऊफ के हेलमेट के किनारे जाकर लगी। झटका इतना जबरदस्त था कि हेलमेट का पिछला हिस्सा हल्का टूट गया। गेंद लगते ही मैदान पर फीजियो को बुलाया गया, जिन्होंने कन्कशन प्रोटोकॉल के तहत हारिस की जांच की। आखिरकार, उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
रिजवान भी बने राउर्की के शिकार
हारिस रऊफ से पहले मोहम्मद रिजवान भी विल ओ’राउर्की की घातक गेंदबाजी का शिकार हो चुके थे। एक तेज गेंद उनके हेलमेट पर लगी, वहीं उनके हाथ और जांघों पर भी राउर्की ने चोट पहुंचाई।
पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने नहीं खेल पाए राउर्की को
पाकिस्तान के बल्लेबाज जहां अन्य कीवी गेंदबाजों के खिलाफ 4+ की इकॉनमी से रन बना रहे थे, वहीं विल ओ’राउर्की के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 3 से भी कम रहा। उनकी सटीक और आग उगलती गेंदबाजी ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के हौसले पस्त कर दिए।
विल ओ’राउर्की की यह प्रदर्शन उनकी घातक गेंदबाजी का एक शानदार नमूना है, जो आने वाले समय में न्यूजीलैंड के लिए एक बड़ा हथियार साबित हो सकता है!
यह भी पढ़ें:
क्या आप भी पीसीओएस से जूझ रही हैं? जानिए इसके कारण और बचाव के उपाय