दृष्टिबाधित क्रिकेटरों को मान्यता देने पर विचार करेंगे: अनुराग ठाकुर

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने तीसरा दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को सम्मानित करते हुए सोमवार को कहा कि वह दृष्टिबाधित क्रिकेटरों की जरूरतों को पूरा करने और उन्हें मान्यता देने पर विचार करेंगे। गौरतलब है कि भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम के कप्तान अजय रेड्डी ने सम्मान समारोह के दौरान कहा कि तीन टी20 विश्व कप जीतने के बाद भी टीम के कई खिलाड़ी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।

रेड्डी ने कहा,“ तीन विश्व कप जीतने के बाद भी कई खिलाड़ी आर्थिक संकट से घिरे रहते हैं। मैं ऐसे खिलाड़ियों को जानता हूं जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण खेल को छोड़ रहे हैं। इस टीम के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो कुल पांच विश्व कप जीत चुके हैं लेकिन उन्हें अन्य खिलाड़ियों की तरह खेल रत्न या अर्जुन अवार्ड जैसे पुरस्कारों से नहीं नवाजा जाता। हम आपसे (अनुराग ठाकुर) अनुरोध करते हैं कि हमें मान्यता दी जाये।”

ठाकुर ने रेड्डी की बात को संज्ञान में लेते हुए कहा,“ मैं हमेशा भारतीय दृष्टिबाधित टीम के प्रयासों की सराहना करता हूं और कोशिश करता हूं कि किसी न किसी रूप में इनकी सहायता कर सकूं। हमारा प्रयास रहेगा कि हम भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ और खिलाड़ियों की मांगों और सुझावों पर विचार करें, क्योंकि खेलों को आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है। साल 2012, 2017 और 2022 में आपने अपना खेल नहीं रुकने दिया और लगातार तीन विश्व कप जीते। आप अपनी रफ्तार को जारी रखें और चौथा टी20 विश्व कप भी घर लेकर आएं।”

इस अवसर पर युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक, भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (कैबी) के अध्यक्ष महंतेश जीके और भारतीय खेल प्राधिकरण के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए। ठाकुर ने कहा, “भारत सरकार ने 2014 में भी विश्व कप जीतने वाले खिलाड़ियों को पांच-पांच लाख रुपये देकर सम्मानित किया था। कैबी मान्यता को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से भी संपर्क में है, और हम भी इस पर गंभीरता से विचार करेंगे।” ठाकुर ने खिलाड़ियों के परिवारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके समर्थन के बिना अधिकतर खिलाड़ी शायद भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाते।

टी20 विश्व कप 2022 जीतने वाली भारतीय दृष्टिबाधित टीम में 10 राज्यों के 17 खिलाड़ी शामिल थे। इनमें बी1 (पूरी तरह दृष्टिहीन) वर्ग के छह खिलाड़ी, बी2 (आंशिक रूप से दृष्टिहीन) वर्ग के पांच खिलाड़ी और बी3 (छह मीटर तक दृष्टि) वर्ग के छह खिलाड़ी हैं। भारत तीसरी बार टी20 विश्व चैंपियन बना है। इससे पहले भारतीय टीम ने 2012 और 2017 में पाकिस्तान को हराकर टी20 विश्व कप खिताब जीता था।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: उज्बेकिस्तान से मध्य गलियारे के रास्ते यूरोप के लिए पहली ट्रेन रवाना हुयी

Leave a Reply