“उठो बेटा, स्कूल जाने में देरी हो जायेगी”
“नहीं माँ, मैं स्कूल नहीं जाऊंगा.”
“क्यों नहीं जाना चाहते, जरा दो कारण भी बता दो.”
“एक सारे विद्यार्थी मुझसे नफरत करते हैं, दो सारे टीचर भी मुझसे नफरत करते हैं’
“यह तो कोई कारण नहीं हुआ’
“तो फिर तुम भी कोई दो कारण बताओ कि मुझे स्कूल क्यों जाना चाहिए”😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
टिकट चेकर (रवि से)- टिकट दिखाओ?
रवि(टिकट चेकर से)- नहीं है।
टिकट चेकर (रवि से)- कहां जाना है?
रवि(टिकट चेकर से)- वही जहां राम पैदा हुए थे।
टिकट चेकर (रवि से)- अब चलो मेरे साथ।
रवि(टिकट चेकर)- कहां?
टिकट चेकर (रवि से)- जहां श्रीकृष्ण पैदा हुए थे।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
अभिनेता (डायरेक्टर से)- डायरेक्टर साहब, इस फिल्म में मेरा किरदार
एक पागल का है। मुझे इसमें जान डालने के लिए क्या करना चाहिए?
डायरेक्टर (अभिनेता से)- कुछ नहीं, तुम बिल्कुल वैसे ही हो, जैसा तुम्हें
रोल मिला है।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
एक साहब कपड़े की दुकान पर कपड़ा लेने आए और वह कपड़े की
क्वालिटी तथा उसकी गारंटी के बारे में पूछताछ कर रहे थे। दुकानदार ने
उनसे पूछा भाई साहब आखिर आपको कितना कपड़ा चाहिए।
साहब बोले- मुझे केवल आधा मीटर कपड़ा टोपी बनाने के लिए चाहिए।
दुकानदार ने उनको आधा मीटर कपड़ा दे दिया तो साहब फिर बोले- इस
कपड़े की गारंटी क्या है?
दुकानदार झल्लाकर बोला- आपका सिर फट सकता है पर इस कपड़े की
बनी टोपी नहीं फट सकती।😜😂😂😂😛🤣