मजेदार जोक्स: पत्नी रवि से नाराज होकर सो रही थी

पत्नी रवि से नाराज होकर सो रही थी

रवि को सुबह 5 बजे जल्दी उठना था

उसने एक कागज पर लिखा –“मुझे सुबह जल्दी उठा देना”

और कागज पत्नी के तकिये के नीचे रखकर सो गया

अब सुबह जब 10 बजे आँख खुलीं

तो एक कागज तकिये के नीचे मिला

जिसपे लिखा था-“उठो, जल्दी उठो 5 बज गए हैं”

मोरल – बीवी से पंगा मत लेना😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

कौन बनेगा करोड़पति में मुझसे 5 करोड़ का सवाल पुछा गया कि “आपकी नज़र में दुनिया की सबसे खतरनाक महिला कौन है?”

कसम से मैने 5 करोड़ को ठोकर मार दी पर नाम नही बताया क्यों कि शाम को घर भी जाना था।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर – इतना लेट कैसे हो गया
रवि – जी मेरे पिताजी Hospital में हैं
टीचर – चलो बेटा कोई बात नहीं
कुछ दिन बाद
टीचर – आज फिर लेट ?
रवि– जी पिताजी Hospital में हैं
टीचर – अभी तेरे पापा ठीक नहीं हुए क्या ?
रवि -….अरे नहीं, मेरे पापा तो डॉक्टर हैं
टीचर बेहोश
????😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रवि: बचपन मे, मै जब चौथी कक्षा मे पढता था तो एक बार स्कूल ट्रिप के दौरान मै क़ुतुब मीनार से गिर गया था.
बंता: ओ तेरी … अच्छा फिर क्या हुआ ? तू मर गया था या बच गया था ?
रवि: अबे गधे, मुझे क्या पता, बचपन की सारी बातें कहा याद रहती है.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राजू एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *