मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में चरित्र संदेह पर पत्नी की गला काटकर हत्या

सीहोर (एजेंसी/वार्ता): मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के सनखेड़ी गांव में आज चरित्र संदेह के चलते पति ने अपनी ही पत्नी की गला काट कर नृशंस हत्या कर दी।

मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शाहगंज थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सनखेड़ी में रमेश परते ने पत्नी रामेति (47) की धारदार हथियार से धड़ से गर्दन अलग कर दी और मौके से भाग गया। शाहगंज पुलिस को मिली सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में मृतिका पुत्र से भी जानकारी हासिल की है।

मामले में एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि आरोपी को गौहरगंज क्षेत्र से पकड़ा है। उसे शाहगंज लाया जा रहा है। हत्या के आरोपी से पूछताछ के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि हत्या का कारण क्या है।

प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि पति पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था। पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। इसी बात को लेकर पत्नी की नृशंस हत्या की बात सामने आयी है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: मलेशिया के अंतर्राष्ट्रीय शांति सम्मेलन सदस्यों ने अजमेर दरगाह में की जियारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *