मजेदार जोक्स: आइने के सामने खड़ी पत्नी ने

आइने के सामने खड़ी पत्नी ने अपने राजू से पूछा- मैं बहुत ज्यादा मोटी लग रही हूं क्या?
झगड़ा न हो जाये, ये सोचकर पति मुस्कुराकर बोला- अरे नहीं, बिल्कुल भी नहीं।
पत्नी खुश हो गयी और रोमांटिक होकर बोली- ठीक है, तो फिर मुझे अपनी बाहों में उठाकर फ्रिज तक ले चलो, मुझे आइसक्रीम खानी है।
सिचयूशेन को कंट्रोल के बाहर जाता देख राजू बोला- जानेमन, तुम यहीं रुको,मैं फ्रिज लेकर आता हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी- मैं बचूंगी नहीं, मर जाऊंगी…
राजू- मैं भी मर जाऊंगा…!
पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाऊंगी,
तुम क्यों मर जाओगे….?
राजू- मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भिखारी- दे दे बाबा…
राजू- नहीं है, मेरे पास कुछ नहीं है…!
भिखारी- पांच रुपये का सवाल है बाबा…
राजू- हां पूछो, क्या पता मुझे आता हो…?
भिखारी बेहोश…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: टिंकू एक डॉक्टर के पास गया

Leave a Reply