मजेदार जोक्स: पत्नी धूप में बैठकर मूंगफली

पत्नी धूप में बैठकर मूंगफली खा रही थी

पिंकू-मुझे भी दो ना मूंगफली

पत्नी ने एक मूंगफली दे दी

पिंकू-बस एक

पत्नी-और खा के क्या करोगे बाकी सबका स्वाद भी ऐसा ही है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
सुहागरात पर पिंकू कन्फ्यूज था

वह बार-बार सोच रहा था कि बाते कैसे शुरू की जाए।

तभी डर डरकर वह अपनी पत्नी से बोला-आप घर पर बताकर आईं हैं, न कि लौटने में देर हो जाएगी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पिंकू बालकनी में खड़ा-खड़ा मस्ती से गा रहा था।

‘पंछी बनूं उड़ता फिरूं मस्त गगन में….आज मैं आजाद हूं दुनिया के चमन में’…

रसोई में से बीवी की आवाज आई: घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: भैंस से स्कूटी टकराने के बाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *