मजेदार जोक्स: पत्नी टेबल पर चढ़ कर घर साफ

पत्नी टेबल पर चढ़ कर घर साफ करते-करते गाना गा रही थी…!

अगर तुम मिल जाओ… जमाना छोड़ देंगे हम…!

तभी पति ने भी गाना शुरू किया – अगर तुम गिर जाओ… दूसरी ढूंढ लेंगे हम…!

बेचारा पति अस्पताल में भर्ती है…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति के नींद में बड़बड़ाने से परेशान नई नवेली बहू गुस्से में अपनी सास से बोली…

बहू-आपका बेटा रात भर ट्रेक्टर चलाता रहता है। पता नहीं, मेरी तो किस्मत ही फुट गई। रात भर सो नहीं पाती हूं।

सास मुस्करा कर धीरे से बोली- कुछ दिनों के लिए मायके चली जा…

बेचारा, तब तक ट्रेन और हवाई जहाज भी चलाना सीख लेगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मेट्रो में खूबसूरत लड़की को किसी ने टक्कर मार दी…और फिर…

पास में खड़े…कनपुरिया लड़के का हाथ छू गया…

लड़की – क्या करते हो तुम….

कनपुरिया लड़का-खैनी बेचत हैं, पहली बार चढौं हैं मेट्रो पर…कसम से… मजो आगो…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मैं तो बरबाद हो गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *