मजेदार जोक्स: पत्नी मायके से रवि को फोन करती है

पत्नी मायके से रवि को फोन करती है- सुनो, अपना ध्यान रखना, बहुत डेंगू फैल रहा है,
रवि- मेरा सारा खून तो तू पी गई, मच्छर क्या “ब्लड डोनेट” करने आएगा?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रवि रेलवे में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया,
बॉस- अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे ,
रवि- लाल झंडा दिखा दूंगा,
बॉस- अगर झंडा नहीं मिला तो,
रवि- तो टॉर्च दिखा दूंगा,
बॉस- अगर टॉर्च भी न मिली तो ?
रवि- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूंगा,
बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो ?
रवि- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा ,
बॉस- वो क्यों ?
रवि- क्योंकि उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रवि अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला, “अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी।
बंता- मैं उसे अभी सजा देता हूं।
रवि- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है।
बंता- हैरानी से, ‘कैसे?’
रवि- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मोहन अपनी गर्लफ्रेन्ड से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *