मजेदार जोक्स: पत्नी को बेगम क्यों कहा जाता है

रामु – यार मुन्नू, पत्नी को बेगम क्यों कहा जाता है?
बंता – क्या है की शादी के बाद,
सारे गम पति के हो जाते है.
तो पत्नी बेगम हो जाती है.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रामु: क्या एक वाईफ अपने हसबंड को लखपती बना सकती है?
गजोधर: हा, पर हसबंड करोडपती होना चाहिए.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बुढ़िया का दामाद बहुत काला था,
सास: दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ रुको,
दूध, दही खाओ मौज करो, आराम से रहो यहाँ,
दामाद: अरे वाह सासु माँ आज तो बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे,
सास: अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे,
वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया है,
कम से कम तुम्हे देख कर दूध तो देती रहेगी.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बाबा मुझे तो सर्दी में भी गर्मी लगती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *