मजेदार जोक्स: क्लास में लड़ाई क्यों नहीं

टीचर ने पूछा- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए..?

पप्पू- क्योंकि पता नहीं परीक्षा में किसके पीछे बैठना पड़ जाए।

टीचर बेहोश

******************************************************************

पिंकी तेजी से स्कूटी पे जा रही थी, जैसे ही रेड लाइट क्रॉस की…

पुलिसवाला – मैडम गाड़ी साइड लगाओ।

पिंकी- पहली बार है माफ कर दो ना।

पुलिसवाला- आपको रेड लाइट नहीं दिखी थी क्या?

पिंकी- लाइट तो दिखी थी, लेकिन आप कहीं नहीं दिखे, जाने कहां छिपे थे😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

वैलेंटाइन के दिन पप्पू सुबह ही तैयार हो गया

पिता- बेटा कहां जा रहा है

पप्पू- अरे पापा, आज वैलेंटाइन डे है ना

पिता- मतलब तेरी भी गर्लफ्रेंड है ??

पप्पू- अरे नहीं पापा मैं तो कपल्स पे लाठी चार्ज करने जा रहा हूं😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मैं दो वाक्य दूंगा उसमें आपको अंतर बताना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *