बेंगलुरू (एजेंसी/वार्ता): जनता दल (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए मंगलवार को सवाल उठाया कि यदि स्थिति की मांग है तो उनकी पार्टी को अल्पसंख्यक समुदाय के मुख्यमंत्री पर विचार क्यों नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी महिलाओं, दलितों और अल्पसंख्यकों में से उपमुख्यमंत्री बनाने पर भी विचार करेगी।
कुमारस्वामी ने पूछा, “मैंने पहले ही घोषणा कर दी है कि मैं सामाजिक न्याय प्रदान करने के लिए दलित समुदाय से उपमुख्यमंत्री बनाऊंगा। यदि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए यह आवश्यक है, तो हम इसके लिए तैयार हैं। यदि उन्हें समान अवसर नहीं मिलता है, तो एक मुस्लिम मुख्यमंत्री क्यों नही बन सकता।” उन्होंने कहा कि इसमें कोई राजनीतिक मकसद नहीं है, बल्कि इन समुदायों का भला करना है।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: CM शिवराज ने कहा-इंदौर को प्रदेश का टूरिज्म हब बनाया जायेगा