मजेदार जोक्स: तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं

टीचर: तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
राजू : क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है…..
पहला कारण :डर से
दूसरा कारण : शौख़ से
और,बिना वजह के शौख हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

ये साली ठण्ड भी बीबी की तरह
चार दिन मायके में
बिताकर वापस चली आई हमारी
नाक में दम करने के लिए. .😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की – मेरे होंठ कितने खराब हैं

डॉक्टर – प्लास्टिक सर्जरी करा लो

लड़की – कितने पैसे लगेंगे

डॉक्टर – छह लाख रुपये

लड़की – अगर प्लास्टिक मैं खुद ला दूँ तो

डॉक्टर – फेवीकॉल भी लेती आना
फ्री में चिपका दूँगा😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

आज सुबह मैं जेसे ही घर से निकला..
एक बिल्ली मेरा रास्ता काट गई..
मैं वहीँ रुक गया..

तो बिल्ली हँसते हुए बोली:
अबे निकल जा.. तेरी तो शादी हो चुकी हे…
अब इससे बुरा तेरा क्या होगा…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति की 5 मिस कॉल हो तो पत्नी सोचती है,
पता नहीं क्या हुआ होगा?
पत्नी की 5 मिस कॉल हो तो पति सोचता है,
पता नहीं आज मेरे साथ क्या होगा?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मायके से पत्नी फोन पर:-

Wife: आपके बिना जी नहीं लगता..

राजू: अरे पगली,
ZEE नहीं लगता तो
स्टार और सोनी लगा कर देख लिया कर..
वो भी अच्छे चैनल हैं!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दूध वाले हड़ताल करते हैं तो दूध सड़क पर फेंकते हैं…
टमाटर वाले हड़ताल करते हैं तो टमाटर सड़क पर फेंक देते हैं
न जाने बैंक को कब अक्ल आएगी…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: Exam के 4 दिन पहले सिलेबस देखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *