मजेदार जोक्स: तू स्कूल क्यों नहीं जाता

भोलू -तू स्कूल क्यों नहीं जाता
गोलू- कई बार गया अंकल, वो वापस भगा देते हैं
भोलू -क्यों ?
गोलू- कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी (ऋतु) – शादी से पहले तुम मुझे होटल,
सिनेमा, और न जाने कहां- कहां घुमाते थे
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते…
भोलू- क्या तुमने कभी किसी को।
चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भोलू की बीवी- सुनिए जी,
रात नींद में आप मुझे गालियां दे रहे थे,
भोलू ओह नहीं नहीं,
ये तुम्हारा वहम है,
बीवी- क्या वहम है?
भोलू- यही कि मैं नींद में था।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: चोर को घर से निकालते क्यू नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *