मजेदार जोक्स: तुम्हारे पापा मानते क्यों नहीं

पप्पू- तुम्हारे पापा मानते क्यों नहीं? जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं अब तक उनकी।
पत्नी- अब क्या हो गया?
पप्पू- आज फिर से पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो न?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पप्पू- आज मुझे एक मैसेज आया और उसके बाद मेरा मोबाइल बंद हो गया।
बंता- अरे!! ऐसा कौन सा मैसेज आया?
पप्पू- बैटरी लो
बंता- मुझे फॉर्वर्ड कर दे, लोगों के मजे लेंगे….😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक दिन सैनिकों ने पप्पू को रात में महल में घूमने के जुर्म में पकड़ लिया।
अकबर- तुम इतनी रात को हमारे महल में क्या कर रहे थे…
पप्पू- कोई जबाव नहीं दे पाता है…
अकबर- सैनिकों इसे बंदी बना लो…
पप्पू चिल्लाते हुए- रहम करों जिल्लेइलाही…रहम करो…मुझे ‘बंदी’ मत बनाओ ‘बंदा’ ही रहने दो😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पूजा के समय चिंकी ने पति से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *