मजेदार जोक्स: तुम चाइनीज जैसी क्यों दिखती हो

गोलू ने गर्लफ्रेंड से पूछा- तुम चाइनीज जैसी क्यों दिखती हो?
गर्लफ्रेंड- मेरे पापा चीन के थे।
गोलू- तुमने कभी मिलवाया नहीं?
गर्लफ्रेंड- वो अब इस दुनिया में नहीं हैं
गोलू- हां, चाइनीज माल ज्यादा दिन तक टिकता भी कहां है..😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मेंढक गोलू से- तुम्हारे पास दिमाग नाम की कोई चीज़ है क्या ?
गोलू- है।
मेंढक- नहीं है।
गोलू- अरे भाई, बोला ना है।
मेंढक- नहीं है, नहीं है, नहीं है … और यह बोलते हुए मेंढक कुए मे छलांग लगा देता है।
गोलू- हे भगवान्, इसमें आत्महत्या करने वाली तो कोई बात नहीं थी😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रवि जब भी कपड़े धोता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *