मजेदार जोक्स: तुम इतना क्यों चिल्लाती हो

राहुल: तुम इतना क्यों चिल्लाती हो ?

पत्नी : क्योंकि हर बार गलती तुम ही करते हो

राहुल : काश तू एक बकरी होती

पत्नी : तो फिर क्या करते ?

राहुल: फिर मैं तुझसे पूछता कि बता कौन ज्यादा गलती करता है और तुम चिल्ला के बोलती मैं…मैं…मैं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक औरत बार-बार घर के बाहर आती,

फिर अंदर जाती, बार-बार अंदर बाहर आ रही थी,

पड़ोसी- माताजी ये क्या कर रहीं हैं?

औरत- मेरी बहू टीवी पे Yoga करना सीख रही है,

उसमें बोल रहे हैं कि सास अंदर करो, सास बाहर करो पड़ोसी बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राहुल जैसे ही कॉलेज में पहुँचा,

खुशी के मारे उछलने लगा

दोस्त : क्या हुआ इतना खुश कैसे है ?

राहुल: आज पहली बार मुझसे किसी लड़की मेट्रो में बात की

दोस्त: वाह भाई क्या बात हुई?

राहुल : मैं बैठा था लड़की बोली उठो ये लेडीज़ सीट है😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मेरा बेटा लाखों में एक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *