रोहन (पत्नी से)- क्यों जी आज तुमने मेरा कोट नहीं झाड़ा?
पत्नी (रोहन से)- झाड़ा तो था, क्यों क्या हुआ?
रोहन(पत्नी से)- बात कोई विशेष नहीं है। मेरे कोट की जेब में सौ का नोट
रखा हुआ था और वह अब भी है।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
रोहन (पत्नी से)- आज मैंने दस रुपए बचाए।
पत्नी (रोहन से)- वो कैसे?
रोहन(पत्नी से)- मैं दफ्तर से घर बस के पीछे-पीछे दौड़ते हुए आया हूं।
पत्नी (रोहन से)- तभी तो कहती हूं कि तुम मूर्ख हो, टैक्सी के पीछे दौड़ते
तो पच्चीस रुपए बचते।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
रोहन (पत्नी से)- जब भी मैं पिताजी की तलवार देखता हूं तो मेरा लड़ाई
पर जाने का दिल करता है।
पत्नी (रोहन से)- तो चले क्यों नहीं जाते?
रोहन(पत्नी से)- क्या करूं, इसके बाद तुरंत उनकी नकली टांग की याद
आ जाती है।😜😂😂😂😛🤣