मजेदार जोक्स: गोलू होमवर्क क्यों नहीं किया

टीचर- गोलू होमवर्क क्यों नहीं किया?
गोलू – मैम, मैं जब पढ़ने बैठा तो लाइट चली गई।
टीचर- तो लाइट आने के बाद क्यों नहीं की पढ़ाई?
गोलू- बाद में मैंनें इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि कहीं मेरी वजह से फिर से लाइट न चली जाए।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी- अगर मेरी शादी किसी राक्षस से हो जाती तो भी
इतना दुखी न होती, जितनी तुम्हारे साथ हूं।

गोलू- पगली! खून के रिश्तों में कहां शादी होती है…!!!

फिर क्या गोलू की हो गई जोरदार कुटाई….😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू पार्क में एक लड़की के साथ बैठा था।

पुलिसवाला – तुम यहां क्यों बैठे हो?

गोलू जी हम दोनों शादीशुदा हैं।

पुलिसवाला – अरे तो अपने घर जाकर बैठो।

गोलू- घर जाकर नहीं बैठ सकते हैं।

पुलिसवाला- क्यों?

गोलू- क्योंकि इसका पति नहीं मानेगा।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आज मेरे भाई ने मुझे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *