मजेदार जोक्स: तुम्हे पुलिस ने क्यों पकड़ा

चिंटू पिंटू से- तुम्हे पुलिस ने क्यों पकड़ा?

चिंटू – बैंक लूटने के बाद पैसे वहीं बैठ कर गिनने लगा तो पुलिस ने पकड़ लिया।

पिंटू – वहीं पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी?

पिंटू – वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें, बाद बैंक जिम्मेदार नहीं होगा…।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
चिंटू बड़ी देर से अपने कमरे में कुछ ढूंढ रहा था,

परेशान हो कर उसकी पत्नी बोली – क्या हुआ इतनी देर से क्या ढूंढ रहे हो?

चिंटू – हिडेन कैमरा! 📷

जीतो – तुम्हें ऐसे क्यों लगा कि इस कमरें में कैमरा है।

चिंटू – अगर इस कमरे में हिडेन कैमरा नही लगा तो टी. वी. में आ रहे इस आदमी को कैसे पता चल जाता है कि हम स्टार प्लस देख रहे हैं।
बार बार यह क्यों बोल रहा है? आप देख रहे हैं स्टार प्लस।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
सब्जी वाला 🍆सब्जी पर पानी छिड़क रहा था।

काफी देर हो गई।

तो चिंटू ने गुस्से में बोला –

भाई साहब अगर भिंडी होश में आगई हो तो एक किलो तोल दो।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पड़ोस की पिंकी को maths में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *