राम चरण की पत्नी ने शादी के बाद 10 साल बाद क्यों लिया मां बनने का फैसला,जानिए

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कमिनेनी पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले कपल ने बहुत जल्द माता-पिता बनने की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी. उपासना ने खुलासा किया कि पैरेंट्स बनने का फैसला उनका और पति राम चरण का था.

Humans of Bombay के साथ इंटरव्यू के दौरान उपासना ने बताया कि वह मां बनने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं और उन्हें गर्व महसूस होता है कि यह फैसला उनका खुद का था किसी और का नहीं. उपासना ने कहा कि उन्होंने बच्चा करने का फैसला तब किया, जब कपल ने परिवार शुरू करने के लिए खुद को आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस किया.

राम चरण की पत्नी उपासना ने कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं और बहुत गर्व भी है कि मैंने मां बनने का फैसला तब किया जब हम चाहते थे न कि जब सोसायटी चाहती थी. यही वजह है कि हमने शादी के 10 साल बाद बच्चा करने का फैसला किया.

उन्होंने आगे कहा, ‘हम दोनों फाइनेंशियली सिक्योर हैं और हम अपने बच्चे की देखभाल खुद कर सकते हैं. यह हमारा आपसी फैसला था. एक कपल के तौर पर हमने अपने ऊपर कभी किसी तरह का दबाव नहीं आने दिया, चाहे वो समाज का हो, हमारे परिवार का हो या बाहरी लोगों का.’

मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ऑस्कर 2023 सेरेमनी में पति राम चरण के साथ पत्नी उपासना भी शामिल हुई थीं. दुनियाभर में मशहूर में इस अवॉर्ड फंक्शन में आरआरआर फिल्म के ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवार्ड मिला है.

राम चरण के वर्क फ्रंट की बात करें ‘आरआरआर’ की सक्सेस के बाद अब वह गेम चेंजर में नजर आएंगे. इसमें एक्टर के साथ कियारा आडवाणी भी दिखेंगी. इसके अलावा उनके पास आरसी 16 फिल्म भी है.

यह भी पढे –

जानिए, कही आप भी गर्मी में 2 से ज्यादा अंडे तो नहीं खाते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *