परेश रावल द्वारा ‘हेरा फेरी 3’ को छोड़ने के फैसले ने जहां फैंस को चौंका दिया, वहीं फिल्म के मेकर्स भी इस फैसले से सकते में हैं। अब तक यही चर्चा थी कि परेश ने क्रिएटिव डिफरेंसेज़ की वजह से फिल्म छोड़ी है, लेकिन खुद एक्टर ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया। अब, डायरेक्टर प्रियदर्शन ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
प्रियदर्शन का खुलासा – “बिना बताए फिल्म छोड़ गए परेश”
एक इंटरव्यू में प्रियदर्शन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले उन्होंने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल तीनों से बात कर ली थी और सभी ने अपनी हामी दी थी। फिल्म की एक दिन की शूटिंग भी हो चुकी थी, सब कुछ बिल्कुल नॉर्मल चल रहा था, लेकिन तभी अचानक खबर आई कि परेश फिल्म छोड़ चुके हैं।
“परेश रावल ने न तो मुझे कोई मैसेज किया, न कॉल किया। मुझे इस फैसले की जानकारी मीडिया से मिली,” – प्रियदर्शन
अक्षय कुमार और परेश के रिश्ते पर भी बोले डायरेक्टर
प्रियदर्शन ने यह भी बताया कि परेश और अक्षय ने हाल ही में एक और फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग साथ में की है और दोनों के बीच कोई टेंशन नहीं दिखी। सब कुछ सामान्य और प्रोफेशनल था।
“सेट पर दोनों बिल्कुल सहज और प्रोफेशनल थे। कोई क्लैश या मतभेद नजर नहीं आया,” – प्रियदर्शन
“सबसे ज्यादा नुकसान अक्षय को हुआ” – प्रियदर्शन
प्रियदर्शन ने बताया कि इस फैसले से सबसे ज्यादा नुकसान अक्षय कुमार को हुआ है, क्योंकि वह फिल्म के राइट्स और प्रोडक्शन खुद संभाल रहे थे।
“अगर परेश को कोई दिक्कत थी, तो कम से कम बात तो करते। इस तरह बिना बताए फिल्म छोड़ देना सही नहीं है,” – प्रियदर्शन
अब इस पूरे मामले पर फैंस और मेकर्स दोनों की निगाहें परेश रावल की ओर हैं कि वो आगे आकर खुलकर कुछ कहें।
यह भी पढ़ें:
भारत-पाक तनाव में सोशल मीडिया भी नहीं बचे, फरहान सईद का इंस्टा अकाउंट भी बैन