‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल के बाहर होने की खबर ने हर तरफ सनसनी मचा दी। जब ये सामने आया कि परेश रावल अब फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे, तो मेकर्स की तरफ से 25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगते हुए लीगल नोटिस भी भेजा गया। सवाल उठने लगे — क्या हुआ ऐसा कि एक दमदार किरदार निभाने वाले एक्टर को फिल्म छोड़नी पड़ी?
अब खुद परेश रावल की तरफ से इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण आ गया है।
वकील की सफाई: स्क्रिप्ट थी ही नहीं!
परेश रावल के वकील अमित नाइक की लॉ फर्म नाइक एंड नाइक ने इस विवाद पर बयान जारी करते हुए कहा कि परेश रावल को ना तो स्क्रिप्ट दी गई थी, ना ही कहानी के बारे में कोई जानकारी।
“बस यह कहकर प्रोमो शूट करवा लिया गया कि इसे IPL में दिखाना है।”
पहले ही लौटा दिया था साइनिंग अमाउंट
वकील ने यह भी स्पष्ट किया कि परेश रावल ने 11 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट पहले ही वापस कर दिया था, और मेकर्स ने वह राशि स्वीकार भी कर ली थी।
इसका मतलब साफ है कि मेकर्स ने उनकी फिल्म से विदाई स्वीकार कर ली थी।
फ्रेंचाइजी पर भी था विवाद
परेश रावल को 29 मार्च को फिरोज नाडियाडवाला की तरफ से एक लीगल नोटिस भेजा गया था, जिससे फिल्म की फ्रेंचाइजी पर ही सवाल खड़े हो गए।
इस असमंजस और कानूनी विवाद के बीच परेश रावल ने फिल्म से हटने का फैसला लिया।
IPL के नाम पर प्रोमो, कहानी गायब
शूटिंग 2026 में शुरू होने वाली थी, लेकिन कहानी अभी तक तैयार ही नहीं थी।
वकील ने बताया कि IPL के नाम पर जबरदस्ती एक प्रोमो शूट कराया गया —
वो भी अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूत बंगला’ के सेट में थोड़ा बदलाव करके।
भरोसे पर किया था साइन, मिला कुछ नहीं
परेश रावल को यकीन था कि उन्हें स्क्रिप्ट, कहानी और लॉन्ग फॉर्म एग्रीमेंट मिलेंगे — लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
वकील के मुताबिक, “परेश रावल को आगे बढ़ना सही नहीं लगा, इसलिए उन्होंने टर्म शीट खत्म कर दी।”
कहानी जैसी बुनियादी चीज़ भी मौजूद नहीं थी — ऐसे में हर्जाने की कोई गुंजाइश ही नहीं बनती।
यह भी पढ़ें:
AC Servicing के बाद भी अगर AC ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा है तो ये हो सकते हैं कारण