बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने वेडिंग और लाइफ पार्टनर पर क्यों कही ये बात,जानिए

बी-टाउन की नवाबजादी सारा अली खान अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं. घूमने-फिरने के अलावा उनका फन मोमेंट सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो जाता है. हर कोई उनके नटखट व्यवहार की बातें करते हैं. हालांकि, इन सबके अलावा 27 साल की सारा शादी के बंधन में कब बंधेंगी, ये सवाल उनके फैंस जानने के लिए बेताब हैं.

हाल ही में, सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गैसलाइट के प्रमोशन के लिए ‘बिग बॉस’ फेम शहनाज गिल के चैट शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में पहुंची. इस दौरान शहनाज ने सारा अली खान के वेडिंग प्लांस के बारे में पूछा. इस पर एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया.

शहनाज गिल ने सारा अली खान से पूछा कि उनका शादी का क्या प्लान है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “अभी तक तो नहीं है. ढूंढना पड़ेगा किसी अंधे पागल को, जो मुझसे शादी कर ले. उसी की खोज में हैं फिलहाल.” शहनाज ने उनसे पूछा कि अंधा पागल क्यों? इस पर सारा ने कहा, “मुझे लगता है कि अंधा पागल जरूरी होगा, क्योंकि अगर दिमाग होगा और जान लेगा, पहचान लेगा मुझे तो भाग नहीं जाएगा. मुझे झेलने वाला चाहिए.”

सारा अली खान की ‘गैसलाइट’ 31 मार्च 2023 को हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. फिल्म में सारा के अलावा चित्रांगदा सिंह और विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं. ‘गैसलाइट’ के अलावा सारा ‘जरा हटके जरा बचके’, ‘ए वतन मेरे वतन’ और ‘मेट्रो इन दिनों’ फिल्मों में नजर आएंगी.

यह भी पढे –

जरूर पिएं इतने गलास पानी, नहीं तो हो सकती है किडनी से जुड़ी गंभीर समस्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *