मजेदार जोक्स: Activa क्यों ले रहे हो

पिंकी : Activa क्यों ले रहे हो ? कोई स्टाइलिश सी bike लो ना
लड़का : वो क्या है ना नमकीन , पऊआ , सोडा लाने के लिए बाइक में डिक्की नहीं ना होती। …… तू ये सब पकड़ कर बैठेगी ?
पिंकी : Activa ले लो मैं भी चला लूंगी😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
लड़का लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था ,
पिंकी – हम कहाँ जा रहे है ?
लड़का – लॉन्ग ड्राइव पे ,
पिंकी – वाओ ,पहले क्यों नहीं बताया ?
लड़का – मुझे खुद अभी पता चला ,
पिंकी – कैसे ?
लड़का – ब्रेक नहीं लग रहे😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
अपने प्रेमी से रातों को चोरी-छुपे बात करनेवालें थोड़ी-सी आहट होते ही ऐसे सांस रोक कर सो जाते हैं कि साला…क्राइम ब्रांच वाले भी मरा समझकर आगे बढ़ जाए…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: संता की वाईफ रोमांटिक मूड मे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *