मजेदार जोक्स: तुम इतने घबराए हुए क्यों हो

प्रेमिका (रिंकू से)- तुम इतने घबराए हुए क्यों हो?
रिंकू(प्रेमिका से)- मुझे एक व्यक्ति की ओर से धमकी भरा पत्र मिला है
कि मैंने उसकी पत्नी से मिलना बंद नहीं किया तो वह मेरा खून कर देगा।
प्रेमिका (रिंकू से)- तो फिर तुम उसकी पत्नी से मिलना बंद कर दो।
रिंकू (प्रेमिका से)- पर धमकी भरा खत गुमनाम व्यक्ति ने लिखा है। मैं ये
कैसे जान सकता हूं कि उसकी पत्नी कौन सी है?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

विनय (रिंकू से)- तुम्हारे हाथ इतने काले क्यों हो रहे है?
रिंकू (विनय से)- मैं अपनी पत्नी को स्टेशन पर छोड़ने गया था।
विनय (रिंकू से)- पर इससे तुम्हारे हाथ काले होने का क्या संबंध है?
रिंकू (विनय से)- यार, मैंने गाड़ी के इंजन को शाबाशी दी थी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

(मेजबान से)- मैं कल वापस जा रहा हूं, आपको तो बुरा लग रहा होगा।
मेजबान (मेहमान से)- हां, बुरा तो लग रहा है, मुझे लग रहा था कि आप
आज ही जा रहे है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक बार बिजली गयी हुई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *