बॉलीवुड फिल्में क्यों पिट रही हैं बॉक्स ऑफिस पर ? विक्की कौशल ने बताई इसकी ये खास वजह

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है. कुछ दिनों पहले उनकी नई फिल्म गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera) रिलीज हुई है, जिसे लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस मूवी में विक्की कौशल ने कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर के साथ काम किया है.

अच्छी फिल्में कर रही हैं परफॉर्म

विक्की कौशल ने indianexpress.com के साथ बातचीत में बताया, ‘मुझे लगता है कि अच्छी फिल्में परफॉर्म कर रही हैं. यहां तक कि लोगों ने इस चीज को और सिंपल कर दिया है. अगर उन्हें कोई फिल्म पसंद आती है चाहे वो कई भी लैंग्वेज, जॉनर या फिर स्केल की हो, लोग उस पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

ऐसी फिल्में ऑडियंस को आ रही पसंद

एक्टर ने आगे कहा कि ऑडियंस का साफ कहना है कि ‘हमें पिक्चर अच्छी लगनी चाहिए. आप देख सकते हैं कि भूल भुलैया 2, केजीएफ 2, आरआरआर, दृश्यम 2 जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया, जबकि ये एक भाषा की फिल्में नहीं थीं ना ही इनका स्केल और मार्केटिंग एक जैसा था. तीन साल पहले कहा जाता था कि आप जितनी मार्केटिंग करोगे, उतनी आपकी फिल्म चलेगी, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. आज लोगों को अगर कोई फिल्म पसंद आती है, तो उसे वे देखते हैं. मुझे लगता है कि हम ऐसे समय में है, जिसमें ऑडियंस का साफ-साफ कहना है कि अच्छी फिल्म बनाओ और हम आपको प्यार देंगे’.

विक्की कौशल की फिल्में

बता दें कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera) ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 16 दिसंबर को रिलीज हुई है. इन दिनों विक्की के पास कई फिल्में हैं. वह मेघना गुलजार (Meghana Gulzar) की फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) में नजर आएंगे. इसके अलावा विक्की कौशल, लक्ष्मण उतेकर की फिल्म का हिस्सा हैं, जिसके टाइटल का अभी ऐलान नहीं किया गया है.

यह भी पढे –

ज्यादा मात्रा में सदाबहार की पत्तियां खाने से हो सकती हैं गंभीर समस्याएं

Leave a Reply