अमिताभ बच्चन ने क्यों सबके सामने मारा अपने गाल पर थप्पड़

क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ का जूनियर एपिसोड्स चल रहा है. शो में ‘छोटा पैकेट और बड़ा धमाका’ जैसे जूनियर कंटेस्टेंट्स आ रहे हैं, जिनकी बातें सुनकर होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी हैरान रह जाते हैं. बिग बी हर एज ग्रुप के कंटेस्टेंट्स के साथ घुलना-मिलना अच्छे से जानते हैं. वह सभी जूनियर्स के साथ बहुत फ्रेंडली बात करते हैं. हाल ही में, बिग बी से एक चूक हो गई, जिसकी वजह से उन्होंने खुद को ही थप्पड़ मार दिया.

‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के जूनियर स्पेशल में 9 साल के आर्यव शाह ने हॉटसीट पर अपनी जगह बनाई. आर्यव अहमदाबाद के रहने वाले हैं. केबीसी 14 (KBC 14) में आने के बाद आर्यव ने बताया कि, उनका लक्ष्य केबीसी की हॉटसीट पर बैठना है. इसके बाद वह बिग बी की सीट पर भी कब्जा कर लेते हैं. यही नहीं, वह अमिताभ बच्चन का रिपोर्ट कार्ड भी स्क्रीन पर दिखाते हैं.

बिग बी ने खुद को मारा थप्पड़

खेल के दौरान अमिताभ से एक गलती हो जाती है, जिसके बाद वह खुद को थप्पड़ मार देते हैं. दरअसल, वह कंटेस्टेंट का नाम गलत प्रनाउंस कर देते हैं. तभी बच्चा उन्हें टोकता है और कहता है, “आपने मेरा नाम गलत बोला है…आपने ‘आरव’ बोला है…मेरा नाम आर्यव है.” आर्यव की ये बात सुनकर बिग बी अपने गाल पर मज़ाक में थप्पड़ मारते हैं. ये देखकर सब हंसने लगते हैं. इसके बाद आर्यव बताते हैं कि लोग अक्सर उनका नाम गलत ही बोलते हैं और इस बात से उन्हें बहुत गुस्सा आता है.

कंटेस्टेंट आर्यव का सपना है कि, वह केबीसी को होस्ट करें. अमिताभ बच्चन पूछते हैं कि, आप हमारी कुर्सी पर क्यों आंख डाले हुए हैं. फिर आर्यव उन्हें केबीसी होस्ट करने के फायदे बताते हैं. वह कहते हैं कि, वैनिटी वैन भी मिलती है और पैसे भी मिलते हैं. इसके बाद बिग बी हंसने लगते हैं.

यह भी पढे –

जानिए ,सर्दियों में दही खाने का सही तरीका क्या है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *