ओपनर्स की भीड़ में किसे मिलेगी जगह? सहवाग ने दिया जवाब

पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाजों की भरमार है, लेकिन सही संयोजन चुनना बेहद जरूरी है। ‘क्रिकबज’ पर बातचीत करते हुए सहवाग ने कहा,

“टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे कई ओपनर हैं। हालांकि ईश्वरन को शायद प्लेइंग इलेवन में जगह न मिले, लेकिन बाकी चारों में खेलने की पूरी काबिलियत है।”

गिल, जायसवाल और राहुल की तिकड़ी को बताया मजबूत विकल्प
सहवाग ने आगे कहा,

“गिल कप्तान हैं और उनका खेलना तय है। जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, केएल राहुल को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते। ऐसे में हमारे पास पहले से ही तीन मजबूत ओपनर हैं।”

सुदर्शन को नंबर 3 और पंत को नंबर 4 पर खिलाने का सुझाव
सहवाग ने जोर देते हुए कहा कि अगर गिल और जायसवाल ओपनिंग करते हैं, तो साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर भेजना चाहिए, खासकर अगर वो फॉर्म में हैं।

“गिल और सुदर्शन अच्छे दोस्त हैं और ओपनिंग पार्टनर भी रहे हैं, इससे तालमेल बेहतर होता है। सुदर्शन को नंबर तीन और ऋषभ पंत को नंबर चार पर मौका देना चाहिए।”

“नंबर चार की जंग अभी बाकी है”
उन्होंने कहा,

“नंबर चार की स्थिति अब भी फिक्स नहीं है। जो खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ इस स्थान पर रन बनाएगा, संभवतः वही इस जगह को लंबे समय तक अपने नाम कर सकता है।”

यह भी पढ़ें:

हेल्दी वेट लॉस का राज़: ओट्स से घटाएं वजन, वो भी बिना भूखे रहे