मजेदार जोक्स: टेबल पर चाय किसने गिराई

अध्यापक : टेबल पर चाय किसने गिराई?

इसे अपनी मातृभाषा मे बोलो।

राजू : मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा में ?

अध्यापक : हां ।

राजू : अरे छाती कूटा म्हारा जीव लियां बिना थने चैन नी पड़े ?

ओ की थारो बाप ढोली चाय ?

अध्यापक बेहोश !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दादी अपनी शादी की वीडियो देख रही थीं।

राजू- दादी ये आदमी कौन है?

दादी- अरे यही तो तेरे दादा हैं।

राजू- दादा तो इतने स्मार्ट लग रहे हैं,

फिर आप इस बुड्ढे के साथ क्यों रहती हो ???😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक पति-पत्नी अपनी शादी की पचासवीं सालगिरह मना रहे थे कि अचानक पति रोने लगा।

पति को रोते देख पत्नी ने कारण पूछा।

पति- प्रिये क्या तुम्हें याद है

आज से पचास साल पहले तुम्हारे पिता ने हमें…

तुम्हारे घर के पीछे वाले बगीचे में छुपकर मिलते हुए रंगे हाथों पकड़ा था ?

पत्नी- हां… पति- क्या तुम्हें यह भी याद है कि उस वक्त तुम्हारे पिता ने मुझसे क्या कहा था ?

पत्नी- क्या कहा था? मुझे याद नहीं आ रहा।

पति- उन्होनें कहा था कि अगर

मैंने तुमसे शादी नहीं की तो वो मुझे पचास सालों के लिए जेल में डलवा देंगे।

पत्नी- तो क्या हुआ ?

तुमने तो शादी कर ली ना।

पति- यही तो सोच रहा हूं कि अगर मैंने उनकी बात नहीं मानी होती

तो कम से कम आज मैं आजाद हो गया होता !!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *