टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान कौन? 24 मई को होगा फैसला

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान को लेकर अटकलों का दौर जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज से पहले यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि भारतीय चयनकर्ता किस युवा खिलाड़ी को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हैं। सीरीज की शुरुआत 20 जून से होनी है, लेकिन इससे पहले 24 मई को टीम इंडिया के स्क्वॉड और कप्तान का ऐलान किया जाएगा।

कौन होगा नया कप्तान? शुभमन या बुमराह?
मौजूदा रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए कप्तान की रेस में सबसे आगे शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह चल रहे हैं। चयनकर्ता भविष्य को ध्यान में रखते हुए गिल पर दांव लगाने का मन बना रहे हैं, जबकि बुमराह की कप्तानी क्षमता पहले ही सीमित ओवर्स क्रिकेट में देखी जा चुकी है। हालांकि, बुमराह की फिटनेस और बार-बार होने वाली चोटें उनके खिलाफ जा सकती हैं।

इसके अलावा केएल राहुल और ऋषभ पंत के नाम भी चर्चा में हैं, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है कि किसे अंतिम रूप से कप्तानी सौंपी जाएगी।

कौन भरेगा रोहित-कोहली की जगह?
इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टॉप ऑर्डर में बदलाव तय है। ओपनिंग स्लॉट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन में टक्कर मानी जा रही है। वहीं, विराट कोहली की जगह सरफराज खान को मौका मिल सकता है, जो लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

बता दें कि ईश्वरन, सुदर्शन और सरफराज, तीनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम में जगह मिली है, जहां ईश्वरन को कप्तानी भी सौंपी गई है। इसके अलावा केएल राहुल को नंबर चार पर बैटिंग करने का मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें:

धनिया: स्वाद ही नहीं, सेहत का भी रखवाला