मजेदार जोक्स: तुझे सबसे ज्यादा इज्जत कौन

गोलू – तुझे सबसे ज्यादा इज्जत कौन देता है?
पतलू – अलमारी में रखे कपड़ देते हैं।
गोलू – वह कैसे?
पतलू – जब भी खोलता हूं तो 2-3 कपड़े आकर कदमों में गिर जाते हैं!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
गोलू रेलवे में इंटरव्यू देने गया ,

बॉस- अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे ,

गोलू- लाल झंडा दिखा दूंगा ,

बॉस- अगर झंडा नहीं मिला तो ,

गोलू- तो टॉर्च दिखा दूंगा ,

बॉस- अगर टॉर्च भी न मिली तो ?

गोलू- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूंगा ,

बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो ?

गोलू- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा ,

बॉस- वो क्यों ?

गोलू- क्योंकि उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

साली- जीजा जी आप अगले जन्म में क्या बनोगे
जीजा जी- मैं तो बिल्ली बनूंगा !
साली- बिल्ली क्यों बनना चाहते हो
जीजा जी -क्योंकि तेरी बहन सिर्फ बिल्ली से डरती है…
उसके बाद साली साहिबा ने ये बात अपने दीदी को बता दी।
फिर चार दिन तक जीजा जी को एक आंख से ही देखकर काम चलाना पड़ा।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *